Siztalk
  • Home
  • Blog
    • Technology
    • Gadgets
    • Online Earning
    • SEO
    • Tech news
    • Others
  • About us
  • Contact us
  • Home
  • Technology
  • Gadgets
  • Online Earning
  • SEO
  • Tech news
  • Others

Friday, 8 February 2019

Happy Valentine's Day Shayari | वेलेंटाइन डे की लव बरी शायरियां

 Rehan Khan     February 08, 2019     Other tech     No comments   

Valentine's Day (वेलेंटाइन डे) की लव बरी शायरियां

दोस्तो आपको सब को मेरे तरफ से Happy - Happy Valentine's Day. आपको पता होगा कि 14 February को हम valentine's day मानते है. ये दिन और इसके फेले के 1 week सारे couple के बेस्ट दिन होते है. इसके इंडिया में बहुत दूम-दम से मनाया जाता है. इस दिन के couples को वेट रहता है.

तो आज हमने अपने इस पोस्ट अप सब के लिए Valentine's day के लिए बहुत अच्छे अच्छे शायरी लाए है. तो कि आप अपने दोस्त ये पार्टनर को शेयर कर सकते है. तो में ये आसा आपको ये शायरियां जरूर पसंद जरूर आएगा. तो आप शायरी जरूर पढ़ें.

                    ***************

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
❤️कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।
Happy ❤️ Valentine's Day

                    ***************

हम आपके कौन है💘 'सनम, बस इतना बता देना।
मैसेज पढ़ने से पहले 'जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।
Happy 💖 Valentine's Day

 ***************

तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।Happy💘Valentine's Day

****************

गुलाब सी 🥀 महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें,
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।
Happy❤️Valentine's Day

***************

मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह💘सुबह और शाम मिल गया।
जगी दिल में  फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।। 
Happy💓Valentine Day

***************

गमो से भरी पड़ी है अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों❤️से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह गिफ्ट तुम दिल के पास,
बस यही मेरे प्यार की अंतिम निशानी।
Happy💖Valentine's Day

***************

मैसेज📩जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे💖दिल का पैगाम है।
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।
Happy Valentine's Day

***************

हे जानू तू है मस्त मस्त रूप तेरा मस्ताना,
मैं प्यासा हूं प्रेम💏का यह दिल तेरा दीवाना।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो हमारी ओर से,
तेरे पीछे पीछे चले यह नया जमाना।
Happy💘Valentine's Day

***************

तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं🥀के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
Happy Valentine's Day

***************

सितारों को गिनती करना मुश्किल है,
किस्मत में जो लिखा हो उसे मिटाना मुश्किल है।
आपको मेरी💖जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों से जताना मुश्किल है।
Happy Valentine's Day

***************

फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं,
मुस्कुरा कर गम😘भुलाना हम जानते हैं।
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले रिश्ते निभाना हम जानते हैं।
Happy Valentine's Day

***************

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको।
अगर आप मांगे💖आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
Happy Valentine's Day

***************

साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो ग्रीटिंग💓इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।
Happy Valentine's Day

***************

दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है🥀 मगर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
यह प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी।
Happy💓Valentine's Day


***************

शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे😍 नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।
Happy Valentine's Day

***************

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी💏मजबूरी है।
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।
Happy💘Valentine's Day

***************

चल जा ग्रीटिंग चमकते हुए,
मेरी हसीन सजनी की बाहों में।
सदा खुश रहना यह💓दुआ करना तुम,
न कोई गम आए उनकी राहों में।
Happy Valentine's Day

***************

न नया दीप हो नई ज्योति हो,
नया प्यार हो अपनों में।
आपकी सभी पूर्ण😘आशाएं हो,
जो देखा आपने अपने सपनों में।
Happy Valentine's Day

***************

ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के 😍अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।
Happy Valentine's Day

***************

इसे ग्रीटिंग ना समझना यह तोहफा है प्यार का,
यह तोहफा है! वैलेंटाइन डे का,
जिसमें बंद 💋मोहब्बत है आपकी।
Happy Valentine's Day

**************

महफूज रहो सदा ग़म की परछाइयों से,
वैलेंटाइन डे मुबारक हो दिल की गहराइयों से।
Happy💓Valentine's Day

***************

निगाहें आपकी पहचान है,
हमारी मुस्कुराहट आपकी शान है।
अपना रखना ख्याल😍वैलेंटाइन डे पर,
आपकी निगाहें हमारी पहचान है।
Happy Valentine's Day

***************

तेरी दोस्ती के हम दीवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते बनाते बेगाने हो गए।
भेज दो ग्रीटिंग💘 वैलेंटाइन डे पर।
दोस्त ग्रीटिंग मिले हुए कई जमाने हो गए।
Happy Valentine's Day

***************

सुबह का सूरज जिस को सलाम करें,
परिंदे की आवाज😘 जिसको आबाद करें।
सब को सदा खुश रखने वाला वह मालिक,
हर पल आपकी खुशी का ख्याल करें।
Happy Valentine's Day

**************

सपने थे अपनों के, आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी👨‍❤️‍👨दोस्ती के काबिल हुए।
कर्जदार रहेंगे इस रोज डे  के हम,
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।
Happy Valentine's Day 

***************

अजीब लगती है शाम कभी-कभी,
जिंदगी लगती है बेजुबान कभी-कभी।
समझ आए तो लिख देना SMS हमें,
क्यों करती है तेरी याद परेशान कभी-कभी।
Happy💘Valentine's Day

***************

जमाने की हर जन्नत आपके लिए होगी,
यह आसमान भी, जमीन😍भी आपके लिए होगी।
मुझसे कह भी नहीं पाओगे,
इससे पहले मेरे हिस्से की हर खुशी आपकी होगी।
Happy Valentine's Day

**************

तोहफा क्या यार तुम्हें में अपना प्यार दूं,
बची चंद खुशियां भी तुम पर वार दूं।
मांगी थी जो खुशियां उस💖खुदा से तुम्हारे लिए,
उन सभी दुआओं का मैं तुम्हें उपहार दूं।
Happy Valentine's Day

***************

एक शब्द में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप शब्दों में कहां बन पाओगे।
बस इतना जान लो कि💘जब बात होगी दोस्त की,
मेरी आंखों में सिर्फ आप ही नजर आओगे।
Happy Valentine's Day

***************

हालात ए दिल कुछ इस तरह हमारा है,
याद तुम्हें दिल में सौ बार किया करते हैं।
जब ना आए🥀कभी SMS आपका,
पुराना SMS ही पढ़ लिया करते हैं।
Happy Valentine's Day

**************

आंखों में बसी हैं आप, जरा ख्याल रखना,
किसी काम से ही सही, पर याद रखना।
हमें तो आदत है! आपको याद करने की,
अगर हिचकियां ज्यादा😍आए तो माफ करना।
Happy Valentine's Day

***************

शिकायत है दिल की,
हमारी क्या अब याद नहीं आती।
तुम ही भूल गए हो😘शायद आप हमें,
या फिर याद करते थे ये गलतफहमी थी हमारी।
Happy Valentine's Day

**************

रात को दिन, दिन को रात, 
सुबह को शाम समझ बैठा हूं।
कुछ भी खोया😍हूं तेरे प्यार में, 
मेरी जान तेरे नाम कर बैठा हूं।
Happy Valentine's Day

***************

प्यार का पहला खत लिखने में तो वक्त तो लगता है, नये परिंदों को उडने में वक्त तो लगता है, जिस्म की बात नहीं थी, उनके💖दिल तक जाना था,
लंबी दूरी तय करने में वक्त तो लगता है. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,एक बार तू, जरा मुस्कुरा😍के देख ले, जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,एक बार आपने कदम,बढ़ा के देख ले. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

नजरें झुकी तो पैमाने बने,
दिल टूटे तो मैखाने बने, कुछ तो जरूर ख़ास है आपमें, हम यूँ ही नहीं💘आपके दीवाने बने. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे, पर ऐतबार भी इतना करना की शक 😍रहे, वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे
और दुवा इतना करना की जुदाई न रहे. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

अपने जज्बात को, नाहक ही सजा देती हूँ, होते ही शाम,
चरागों को बुझा देती हूँ
जब राहत का, मिलता💏ना बहाना कोई लिखती हूँ हथेली पे नाम तेरा, लिख के मिटा देती हूँ. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

जिंदगी में तुमसे एक लम्बी मुलाकात हो,मिलकर साथ बैठे हम, और लम्बी❤️बात हो, करने को सिर्फ, तेरी - मेरी बात हो, रुक जाये वक़्त फिर दिन हो न रात हो.हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये, किसी और को हम अपनाना भूल गये, तुम से💖मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को, बस एक तुझे ही बताना भूल गये. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना, तुम्हा💓री चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

दिल के बाज़ार में दौलत नहीं देखि जाती, प्यार हो जाये तो सूरत नहीं देखि जा💘ती, एक साथी पे लुटा दो अपना सब कुछ, क्योकि पसंद हो चीज तो किम्मत नहीं देखि जाती. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

आज वो हमारे सामने महफ़िल में आये बैठे है, हमारा दिल अपने हांथो में दबाये बैठे है, हमने पूछा 
क्या है सनम💖आपके हाथो में,
तो बहाना लगा दिया हम तो मेहँदी लगाए बैठे है. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

कुछ नशा उसकी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमे आप यू ही शराबी मत💖कहीये, ये दिल पर असर 
आपसे पहली मुलाकात का है. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

खुदा  ने  जब  तुम्हे  बनाया  होगा, तू  उससके  दिल  पे  एक  सरूर  चाय  होगा, 💖सोचा  होगा  की  तुझको  जनत  में  रखूँ
फ़िर  उस्सको  मेरा  ख्याल  आया  होगा. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

खुशबू  की  तरह  आपके  पास  बिखर  जायेंगे, सकूं  बन  कर  दिल  में  उतर  जायेंगे, महसूस  करने  की  कोशिश  तो  कीजिये, दूर  💓होते  हुए  भी  पास  नज़र  आयेंगे. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

वफ़ा  के  रंग  में  डूबी  हर  शाम तेरे  लिए, यह  डगर, यह नगर, मेरा  नाम  बस  तेरे  लिए, तू  महेक्ति  रहे  चांदनी  रातों  की  तरह, इस  नए  साल  का  पैगाम  तेरे  लिए. हैप्पी 💘वैलेंटाइन डे

***************

तुम्हारी ज़िद बेमानी है,💖दिल ने हार कब मानी है, कर ही लेगा वश में तुम्हें, आदत इसकी पुरानी है. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

आँखों को जब किसी😍की चाहत हो जाती है, उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है, कैसे भूल सकता है कोई किसी को 
जब किसी को किसी की आदत हो जाती है, मोहोब्बत कुछ इस कदर हो जाती है💓उसे के रब से पहले उसकी इबादत हो जाती है. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

मुझे  तुमसे  मोहब्बत  थी 
मैं  अब  इकरार  करता  हूँ 
बहुत  पहले  जो  करना  था
वो   अब  इज़हार  करता  हूँ. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

पांच पीले वासंती फूल नहीं, 
तुमने मुझे दिए पांच अनेक खूबसूरत एहसास जो अब हर वसंत में मुझे मेरी😍नजर में बनाएंगे सबसे खास फूलों के साथ तुम मुस्कुराओगे 
मेरे आस-पास. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

तु दिल में ना जाये तो मैं क्‍या करूं, तु ख्‍यालों से ना जाये तो मैं क्‍या करूं, कहते है💓ख्‍वावों में होगी मुलाकात उनसे, पर नींद न आये तो मैं क्‍या करूं. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

काश खुशियों की कोई दुकान होती, हमें भी उसकी पहचान होती, भर देते आपकी👨‍❤️‍👨जिन्‍दगी को खुशियों से, किमत चाहे उसकी हमारी जान होती. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

कोई शायर  कोई  फकीर  बन  जाये, आपको  जो  देखे  वो  खुद  तस्वीर💘 बन  जाये, ना  फूलो  की  ज़रूरत  ना  कलियों  की, जहा   आप  पैर  रखो  वही  कश्मीर  बन  जाये. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

हम  ये  नहीं  चाहते  की
कोई  आपके  लिए 💘 ‘दुआ’ ना  मांगे, हम  तो बस  इतना  चाहते  है  की कोई  ‘दुआ  में  ‘आपको’ ना  मांगे. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

जब भी उसके नाज़ुक😍बदन को छूता हूं, समंदर की लहरों सा महसूस करता हूं, छुई मुई सी है मानो वह मेरी जानम, एक छुवन से उसके मुरझाने से डरता हूं. हैप्पी💘वैलेंटाइन डे.

***************

चैन की निन्द मै सोता था,
अपने ही खयालों😍मे मै खोता था, रातें महकने लगी भिनी भिनी, जब से तुने मेरी निन्दे छिनी, अब रात रात भर मै जागता हूं सपनो के पीछे भागता हूं. हैप्पी💖वैलेंटाइन डे

***************

दिल ये मेरा किया❤️है तुम्हारे हवाले, इसे सम्भाल के रखना ऐ मेरे हुजूर, चाहेंगे तुम्हें इस कदर जान-ए-जाना, हश्र फ़ीर जो भी हो हमें होगा मन्जूर. हैप्पी 😍वैलेंटाइन डे.

***************

जिसके आने की तमन्ना करते थे हम, वो परी परदे से निकल सामने आई है,😘अब मत हिचकिचाओ नजर मिलाने से
हूर-ए-जन्नत जो हाथ थामने आई है. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

उस दिन से रातों की नींद उड गई है, जबसे कर बैठे है हम इजहार-ए-दिल😍ऐ जालिम दिन मे मुश्किल है मिलना,
तू कभी ख्वाबों मे आँके मिल. हैप्पी वैलेंटाइन डे

***************

उनके बारे मे हम सोचने लगे है,
खुशियॉ के पल दबोचने लगे है,
अपनोसे जरा हम बचने लगे है,
दीवानगी मे शेर रचने लगे है. हैप्पी❤️वैलेंटाइन डे

***************

मुस्कुराना तुम्हारा💋होंठों पे सजा के लाया हूं,चेहरा तुम्हारा आंखों मे छुपा के लाया हूं, तुम मेरी हो, तुम्हें बस ये बता नही पाया हूं,❤️तुम लाख इन्कार करो, मै तो तुम्हारा साया हूं. हैप्पी वैलेंटाइन डे.

***************

मेरे💏प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें आलम इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी💖जान तू ही तो है ||
Happy Valentine’s Day Dear



 तो दोस्तो अगर आपको ये सारे शायरी पसंद आही होगी तो आप कमेंट कर के बताए के आपको कैसे लगा.अपने  दोस्तो के साथ जरूर शेयर कीजिए.
  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Stumble
  •  Digg
Email ThisBlogThis!Share to TwitterShare to Facebook
Newer Post Older Post Home

0 comments:

Post a Comment

Viglink

Gateway Gift Subscribe

Thankyou for FOLLOW ME

  • Like on Facebook
  • Follow on Twitter
  • Follow on Instagram
  • Subscribe on Youtube

Contact Us

Name

Email *

Message *

Popular Posts

  • Google Adsense Ad Units क्या है / Google Adsense Ads Automatically Optimize कैसे करे
    Google Adsense Ad Units क्या है और  Google Adsense Ads Automatically Optimize कैसे करे in Hindi Google Adsense Auto ads, Google का ही ...
  • Paytm Postpaid क्या है और कैसे यूज करते है (2019)
    Paytm Postpaid की पूरी जानकारी दोस्तो अभी की जेनरेशन हम सभी लोग Internet पर निर्भर है, Internet हमारे लाइफ के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गई...
  • Top 10 Free And Trending Android Games (2019)/टॉप 10 फ्री एंड ट्रेंडिंग एंड्रॉयड गेम्स 2019
    Top 10 Trending Android Games  दोस्तो आजकल Mobile gaming का craze लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है. बहुत से लोग mobile gaming के शौक़ीन बन गय...

Email Subscription

Subscribe to get latest updates

Blog

  • Contact Us
  • About us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Code

About Me

Rehan Khan
View my complete profile

Categories

  • Technology (11)
  • Online Earning (6)
  • SEO tips and trick (5)
  • Gadgets (3)
  • Tech news (3)
  • Other tech (2)

Copyright © Siztalk | Powered by Blogger