Vodafone और Idea ने निकाला Jio से सस्ता prepiad प्लान, साल में सिर्फ एक बार कराना होगा रिचार्ज
Vodafone-idea का यह प्लान रिलायंस Jio के yearly प्लान से 200 रुपये सस्ता है.
देश की सबसे बड़ी Telecom (टेलिकॉम) कंपनी Vodafone-Idea ने अपने users के लिए नया बंपर prepaid प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान का मुकाबला रिलायंस Jio के 1,699 रुपये वाले yearly prepaid प्लान से होगा.
Vodafone-Idea के इस नए prepaid प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड voice calling (कॉलिंग), फ्री SMS और data का लाभ मिलता है. Vodafone-idea का यह प्लान रिलायंस Jio के yearly प्लान से 200 रुपये सस्ता है. साथ ही, इस प्लान में मिलने वाले offers की बात करें तो vodafone idea के इस प्लान में Jio से कम data का लाभ मिलता है.
Vodafone-Idea 1,499 रुपये वाला प्लान
Vodafone-Idea के इस yearly prepaid प्लान की कीमत 1,499 रुपये है. इस प्लान में मिलने वाले benefit की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा का लाभ मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड voice calling का लाभ मिलता है. Roaming में भी यूजर्स इन शुभ का लाभ ले सकते है. इसके साथ ही यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS का भी benefit मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है.
रिलायंस Jio 1,699 रुपये का प्लान!
रिलायंस Jio के yearly प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 1,699 रुपये का रिचार्ज कराना होता है. इस प्लान में मिलने वाले benefit की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड voice कॉलिंग का लाभ मिलता है. Roaming में भी यूजर्स इस प्लान का लाभ उठा सकते है. इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा और 100 SMS का benefit मिलता है. रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को कम्प्लिमेंटरी ऐप्स जैसे की जियो मूवीज, जियो टीवी, जियो सावन म्यूजिक apps आदि की भी सुविधा free में मिलती है.
आशा करता हूँ के आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर पसंद आया होगा तो, आप बेल आइकॉन को प्रेस करके हमारी हर पोस्ट से अपडेटेड रह सकते है, आप Siztalk को बुकमार्क बना सकते है और अगर आप चाहे तो इसको अपना होमपेज भी बना सकते है, तो चलता हूँ दोस्तों फिर मिलेंगे इसी तरह कि पोस्ट में, तब तक के लिए अलविदा.
0 comments:
Post a Comment