Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है?
Google AdSense आप में से बहुतो ने ये नाम सुना ही होगा. जब हम blogging या और कोई online काम करते है, तो ज्यादातर लोगो का येही motive होता है कि पैसे कैसे कमाए. Online पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है. हर कोई Internet से पैसे कमा सकता है, पर उसके लिए आपको मेहनती होना पड़ेगा. ये नहीं की Internet लगा लिया और एक blog या website बना लेने से आपका income सुरु हो जायेगा. बिना मेहनत के ना किसीको कुछ मिला है और ना ही मिलेगा. आपको हमेसा अपने काम को ले कर serious होना जरुरी है.
Internet की दुनिया से online पैसा कमाने के लिए आपको Google Adsense के बारे में पता होना बहुत जरूरी है. क्योंकि online पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा google adsense का ही इस्तेमाल किया जाता है.अगर आपको नहीं पता कि Google adsense क्या है और यह कैसे काम करता है तो हमारी इस Post को पूरा पढ़ने के बाद adsense के बारे में ऐसा कुछ नही होगा जो आपको पता नही होगा.
अगर आप एक नए Youtuber, Blogger या फिर Internet से online पैसे कमाने की इच्छा रखते है तो आपको google adsense के बारे में पता होना चाहिए. नहीं तो आपके लिए internet पर काम करके पैसे कमाना बहुत मुश्किल हो जाता है. क्योंकि यही internet से हज़ारो और लाखों रुपये कमाने का रास्ता है.
![]() |
Google Adsense |
आपके लिए यहाँ पर ये जाना भी बहुत जरूरी है कि google पहले सिर्फ english content पर ही “Google Adsense Ads” दिखता था परंतु 2014 में google adsense की तरफ़ से एक updates आया जिसमे hindi content पर भी ads लगाने की policy लागू की गई. जिसके बाद हिंदी ब्लॉगर की सँख्या में इजाफा हुआ और आज हिंदी blogger लाखों रुपये Blogging से कमा रहे है.
हम आपको बता दे की जितने भी Youtuber और blogger है वो सब online earning करने के लिए adsense का ही इस्तेमाल करते है. क्योंकि यह एक trustable और ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा plateform है.
#. Google Adsense क्या है
जैसा की इसके नाम से ही जाहिर है कि ये एक Google का ही प्रोडक्ट है जो advertisement देने वाले (advertiser) और advertisement को पब्लिश करने वाले (publisher) के बीच काम करता है. Google ने साल 2003 में इसे अप्लाइड सेमांटिक्स कंपनी से खरीदकर इसकी शुरुआत की थी तब से ही ये network दुनिया का सबसे बड़ा advertisement (विज्ञापन) उपलब्ध कराने वाला network के रूप में उभरा है. जब आप किसी भी websie पर विजिट करते हैं तो आपको उस website में google के द्वारा प्रदर्शित किये जाने वाले विज्ञापन दिखेंगे. जब आप इन विज्ञापन पर क्लिक करते है तो इसको google AdSense इससे पैसे मिलते है इसका कुछ हिस्सा google अपने पास रखता है जबकि कुछ हिस्सा website के मालिक को देता है.
जरूर पढ़े:
इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यह किसी website में विज्ञापन लगाने के पैसे नहीं लेता है. आप free में इससे अपनी website में विज्ञापन लगवा सकते हैं. हालाकि कुछ शर्तो के पालन होने पर google आपकी website पर विज्ञापन लागता है जैसे website पर उपलब्ध सामग्री जैसे image, videos और किसी प्रकार की जानकारी किसी से कॉपी नहीं होना चाहिए. साफ़ शब्दों में कहा जाए तो Google Adsense एक ऐसा network है जो किसी website या Youtube चैनल में विज्ञापन लगाकर पैसे कमाने का मौका देता है.
#. Google AdSense कैसे काम करता है?
Google Adsense क्या है अब आप इसके बारे में जान गए है तो ये भी जानना चाहेंगे कि ये Google Adsense कैसे काम करता है तो जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि ये विज्ञापन देने वाले (advertiser) और विज्ञापन पब्लिश करने वाले (publisher) के बीच काम करता है. विज्ञापन देने वाले वो लोग या कंपनियां होती हैं जो अपनी किसी चीज का Ads करवाना चाहती है.
चलिए जानते है AdSense google कैसे काम करता है, जैसे कि आप जानते है कि आज के समय मे digital marketing की value कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है. और Google digital markting का सबसे बड़ा advertisement Network है. इसलिए किसी भी compnay को अपने Product को लोगो तक पहुचने के लिए और उसे promote करने के लिए वह google को पैसे देती है. ताकि वह उसे online प्रचार कर सके.
अब Google adsense उसे online वही दिखता है जिसने अपने Blog और website को google adsense के साथ जोड़ रखा है जब visiter उन ads को देखते है और उन पर click करते है तो google उनको commission देता है. जोकि उस advertiser के पूरे amount का 64% होता है.
तो इस तरह google adsense से blogger online पैसे कमाते है. और youtube के बीच मे आने वाले ads से भी इसी तरह पैसे कमाये जाते है. इसलिए यह सबसे आसान तरीका है online पैसे कमाने के लिए.
#. Google adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है
अब एक सवाल हर किसी के मन मे आता है कि google adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है और क्या इसकी कोई limit है. google से पैसे कमाने की कोई limit नही है. परन्तु आप कितना कमा सकते है यह आप पर ही depended करता है.
क्योकि google से आपको तभी पैसे मिलते है जब आपकी वेबसाइट पर आने वाली ads पर क्लिक किये जाते है. यह आप पर depend करता है कि आप किसी तरह का content अपनी website पर डालते है अगर आपका content लोगो को पसंद आता है और उनके लिए helpful है. तो ज्यादा लोग आपकी website पर आयंगे और उतने ही ज्यादा आपकी google adsense ads पर क्लिक होंगे.
परन्तु एक बात ध्यान रखें की अगर आपकी website पर आने वाले ads पर आप अपने आप क्लिक करते है या फ़िर आपके family member और दोस्तो इसलिए क्लिक करते है कि आपकी earning बढ़े तो आपका google adsense suspend हो सकता है.
क्योंकि आपकी website से लोगो द्वारा natural तरीके से क्लिक होना चाहिए. किसी एक ही व्यक्ति द्वारा बार-बार google ads पर क्लिक करने से आपका account बंद हो सकता है. इसलिए एक बार आप google policy को ध्यान से पढ़ ले.
जरूर पढ़े:
Google AdSense जो पैसे अपने advertiser से लेता है. वह उस amount का 32% अपने पास रख लेता है, और 64% उस publisher यानी website को देता है जिस पर वह google adsense ads दिखाये गए है. जिसे उसकी online earning होती है.
#. Google adsense से payment कैसे आती है!
जब आप google adsense से पैसे कमाने लगते है तो आपके मन मे एक सवाल आने लगता है कि मेरी google adsense payment मुझे कैसे मिलेगी. तो हम आपको बता दे कि जब आपके google adsense account में 10 dollar हो जाते है तो google की तऱफ से एक letter आपके दिये गए address पर भेजा जाता है.
जिसमे आपको PIN code दिया जाता है जिसे google को पता लग जाता है कि वह आपका ही account है. और जब आपके account में 100 dollar हो जाते है तो आप इसे अपने bank account में trasfer करा सकते है. क्योकि google 100 dollar से कम के amount को नहीं transfer करता है. तो आज के लिए इतना ही.
Conclusion
इस पोस्ट में आज हमने आपको बताया की Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है, आशा करता हूँ दोस्तों की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल मन में है तो हमें आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है, हम रोज़ इसी तरह की नयी-नयी पोस्ट लाते रहते है ताकि आप हमेशा हर फील्ड में Up-To-Date रहे , अगर आपको हमारी आज कि यह पोस्ट पसंद आई तो कृपया करके इस को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये.
आशा करता हूँ के आपको Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है इस की पूरी जानकारी मिल गई होगी, आप बेल आइकॉन को प्रेस करके हमारी हर पोस्ट से अपडेटेड रह सकते है, आप SIZTALK को बुकमार्क बना सकते है और अगर आप चाहे तो इसको अपना होमपेज भी बना सकते है, तो चलता हूँ दोस्तों फिर मिलेंगे इसी तरह कि पोस्ट में, तब तक के लिए अलविदा.
0 comments:
Post a Comment